लखीमपुरखीरी, दिसम्बर 20 -- पलिया भीरा रोड पर दुधवा टाइगर रिजर्व के जंगल से एक विशालकाय अजगर आ पहुंचा। मामले की सूचना वन विभाग को दी गई। सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। पलिया भीरा रोड पर अतरिया रेलवे क्रॉसिंग के पास बाढ़ कटी पुलिया के कुछ आगे ग्रामीण को विशालकाय अजगर दिखाई दिया। अजगर को देखते ही ग्रामीणों की भारी भीड़ जमा हो गई। भीड़ ने मामले की सूचना वन विभाग को दी। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर आ पहुंची। टीम में शामिल नजरुन निशा ने अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में ले जाकर छोड़ दिया। अजगर को पकड़े जाने के बाद ग्रामीणों ने राहत की सांस ली।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...