आगरा, जुलाई 11 -- शहर के तमाम इलाकों में लोगों ने सड़क के बाहर अपने पशुओं को बांध लिया है। इससे मार्ग सकरे हो गए हैं। यह पशु मार्ग पर गंदगी का बढ़ावा दे रहे हैं, लेकिन यह लोग सड़क पर पशु नहीं बांध सकेंगे। नगर पालिका ने अब सख्त रुख अपनाया है। सड़क किनारे पशु बांधने वालों को पालिका पहले नोटिस भेजेगी। यदि इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो इनके चालान काटे जाएंगे। सड़क किनारे पशु बंधने से गंदगी को बढ़ावा मिल रहा है। सड़क की ठीक ढंग से साफ-सफाई नहीं हो पा रही है। बारिश के दिनों में तो स्थिति बद से बदतर होती है। मार्ग सकरा होने के कारण रात में हादसे की संभावना रहती है। पालिका क्षेत्र में अब सड़क किनारे पशु नहीं बंध सकेंगे। पालिका ऐसे लोगों का चिन्हांकन करा रही है जो सड़क पर बांध रहे हैं। पहले इन्हें पालिका नोटिस भेजेगी। इसके बाद भी नहीं मानते हैं तो...