पीलीभीत, दिसम्बर 20 -- पीलीभीत। घर से निकला युवक सड़क किनारे लहूलुहान हालात में पड़ा मिला। सूचना मिलने पर पहुंचे परिजन युवक को अपने घर ले आए। सुबह तबीयत बिगड़ने पर परिजन शहर के एक निजी अस्पताल में युवक को लेकर गए। वहां उपचार के दौरान युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची थाना सुनगढ़ी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के मोहल्ला बशीर खान निवासी 24 वर्षीय रोहित पुत्र शेर सिंह की गोहानिया चौराहे पर मिठाई की दुकान है। परिजनों के मुताबिक रोहित गुरुवार रात साढ़े नौ बजे अपने घर से निकाला था। रात साढ़े दस बजे परिवार के लोगों को सूचना मिली कि रोहित छतरी चौराहे के समीप सड़क किनारे लहूलुहान हालत में पड़ा हुआ है। इसके बाद परिवार के लोग जाकर उसको घर ले आए। शुक्रवार सुबह तबीयत खराब होने पर परिवार के लोगों ने उस...