फर्रुखाबाद कन्नौज, अक्टूबर 29 -- मोहम्मदाबाद । इटावा बरेली हाईवे पर निसाई जाने वाले मोड़ से लगभग दो सौ मीटर अंदर निसाई गांव के तरफ सड़क के किनारे झाड़ियां में एक युवक का शव पड़ा पाया गया । पास में ही मोटर साइकिल पड़ी थी। पुिलस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की । फील्ड यूनिट ने साक्ष्य एकत्र किए l मृतक की पहचान जनपद इटावा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी के विचपुरी खेड़ा गांव के करन के रूप में हुई l पहचान उसके चचेरे भाई रंजीत ने की l चचेरे भाई रंजीत कुमार ने बताया कि करन थाना नवाबगंज के गांव नगला पूठा में 33 केवीए बिजली की लाइन का काम चल रहा है l जिस पर करन मजदूरी का काम करने आ रहा था l 28 अक्टूबर को गांव से 14 लोग ट्रैक्टर से आए थे l करन अपनी मोटरसाइकिल नगला पूठा के लिए निकला था l साथ में काम करने आए लेबर सचिन ने बताया कि हम लोग पहले पहुंच गए थे l कर...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.