हरदोई, जनवरी 19 -- हरदोई। शहर में सड़क किनारे बेतरतीब ढंग से खड़े वाहनों के कारण लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। आए दिन लगने वाले जाम से न सिर्फ वाहन चालकों को दिक्कत होती है। बल्कि पैदल चलने वाले राहगीर भी खासे परेशान हैं। सोमवार सुबह से लेकर शाम तक गल्ला मंडी रोड पर जाम में वाहन फंसे रहे। शहर में प्रमुख जगहों पर बेतरतीब वाहन, बसें, ट्रक, दो पहिया तक दुकानों के सामने, सड़क किनारे और मोड़ों पर वाहन खड़े कर दिए जाते हैं। इससे सड़क संकरी हो जाती है। जब दोनों ओर से वाहन निकलते हैं तो जाम लग जाता है। कई बार एंबुलेंस और स्कूल वाहनों को भी निकलने में परेशानी होती है। स्थानीय लोगों का कहना है कि थोड़ी सी लापरवाही से बड़ा हादसा भी हो सकता है। राहगीर आकाश ने बताया कि पैदल चलने वाले राहगीरों को मजबूरन सड़क के बीच से गुजरना पड़ता ...