बिजनौर, नवम्बर 12 -- बिजनौर मार्ग स्थित पीपली मोड़ के पास सड़क किनारे खड़े ट्रक में तेज रफ्तार कार घुस गई। हादसे में कार में सवार चालक सहित पांच घायल हो गए है। राहगीरों की मदद से सभी घायलों को सीएचसी स्याऊ में भर्ती कराया गया है। एक महिला की नाजुक हालत देख हायर सेंटर रेफर कर दिया। टक्कर लगने से कार आगे से क्षतिग्रस्त हो गई। जिला बुलंदशहर थाना छतारी क्षेत्र के गांव बहलौलपुर निवासी दीपांशु पुत्र गोपाल गिरी ने बताया अपनी ससुराल नंगली बिजनौर में एक कार्यक्रम में गए थे। मंगलवार रात में ससुराल में खाटू श्याम का कीर्तन का कार्यक्रम आयोजित हुआ था। बुधवार दोपहर बाद कार से परिवार के साथ अपने गांव जा रहा था। बिजनौर मार्ग पीपली मोड़ के पास पहुंचा तो सड़क से अपनी साइड से खड़े ट्रक में कार ट्रक में घुस गई। कार में सवार दीपांशु व उसकी पत्नी स्वाति व मां...