चंदौली, दिसम्बर 27 -- धीना, हिन्दुस्तान संवाद। धानापुर विकास खंड के ग्राम पंचायत खड़ान की सड़क के मरम्मत का काम पूरा नहीं होने से ग्रामीणों में आक्रोश है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क मरम्मत नहीं होने आवागमन में दिक्कत हो रही है। सबसे अधिक परेशानी महिलाओं और स्कूली बच्चों को हो रही है। मार्ग पर बाइक और साइकिल सवार फिसलकर गिर रहे हैं। लोगों ने जल्द मरम्मत का कार्य पूरा कराने की मांग की है। पिछले वित्तीय वर्ष में मनरेगा से सड़क निर्माण की स्वीकृति के बाद इसकी मरम्मत शुरू हुई थी। ग्रामीणों का कहना है कि साइड वाल एवं इंटरलॉकिंग का कार्य कराने का काम शुरू किया गया है। लेकिन काफी समय गुजर जाने के बाद भी काम आज तक पूर्ण नहीं किया गया। जिसके चलते ग्रामीणों को आने जाने में असुविधा हो रही है। ग्रामीणों का कहना है की सड़क का आधा अधूरा काम करके छोड़ ...