उन्नाव, सितम्बर 3 -- उन्नाव, संवाददाता। शहर की सबसे अधिक व्यस्त सड़कों पर हर दिन लोग जाम झेलने को मजबूर हैं। यहां बाजार और अतिक्रमण के कारण सड़क के किनारे गायब हो चुके हैं। कई बार यहां अतिक्रमण हटाने को लेकर अभियान भी चलाया गया, लेकिन फिर अभियान का असर नजर आना बंद हो गया है। इसका खामियाजा शहर की जनता को उठाना पड़ रहा है। सड़क का किनारा गायब होने से जहां हर दिन जाम से जूझना पड़ रहा है, वहीं हादसे भी खूब हो रहे हैं और पैदल चलना भी दुश्वार हो गया है। मंगलवार को बंदी के दिन भी कब्बाखेड़ा मार्ग के अलावा आईबीपी टंकी, रायबरेली क्रॉसिंग और गांधी नगर में जाम जैसी समस्या दिनभर बनी रही। नगर के प्रमुख बाजारों और व्यस्त सड़कों पर अतिक्रमण का आलम यह है कि पैदल चलने वालों को सड़क पर उतरकर जाना पड़ता है। फल, सब्जी, कपड़े और अन्य दुकानदार फुटपाथों पर आधे से ज्य...