लखनऊ, दिसम्बर 21 -- कोहरे में सड़क का सही अनुमान वाहन चालकों को मिले, इसलिए लोक निर्माण विभाग सड़कों पर मार्कर से मध्यरेखा (मीडियन) बनवाएगा। जहां मध्यरेखा हैं और वे हल्की हो गई हैं, उन्हें गाढ़ा किया जाएगा। सड़क का सही अनुमान होने से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए बैठक में विभागों को तमाम निर्देश दिए थे। उन्होंने कहा था कि सुनिश्चित किया जाए कि वाहन अपने लेन में ही चलें। उन्हीं निर्देशों के क्रम में लोक निर्माण विभागाध्यक्ष एके द्विवेदी ने सभी अभियंताओं को निर्देश जारी किए हैं। उन्होंने कहा है कि धुंधली पड़ चुकी या नए स्थानों पर पेवमेंट मार्किंग के काम को तत्काल पूरा किया जाए। बिना डिवाइडर की सड़कों में लेन चिह्निकरण से वाहन चालकों को आसानी होगी। जेब्रा क्रॉसिंग दूर ...