उरई, दिसम्बर 28 -- कोंच। कोंच में ओवरलोड ट्रैक्टर लोगों की जान के लिए खतरा बनते जा रहे हैं। कोच पवार हाउस के पास ओवरलोड ईंट से लदा ट्रैक्टर फर्राटा भरते नजर आया। ट्रैक्टरों में क्षमता से कहीं अधिक सामग्री भरी होती है, जिससे न केवल ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ा रहता है बल्कि सड़क पर चल रहे अन्य वाहन और राहगीर भी खतरे में पड़ जाते हैं। संकरी गलियों और रिहायशी इलाकों से तेज रफ्तार में निकलते ये ट्रैक्टर कभी भी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। नगरवासियों ने पुलिस और प्रशासन से मांग की है कि ओवरलोड ट्रैक्टरों के खिलाफ तत्काल अभियान चलाया जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...