फरीदाबाद, जुलाई 15 -- फरीदाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। मानसून की दस्तक के साथ ही शहर में प्रशासनिक तैयारियों की कलई खुलने लगी है। सोमवार को महज 15 मिनट की तेज बारिश ने नगर निगम और एफएमडीए की जलभराव से निपटने की पूरी पोल खोल दी। शहर के अधिकांश इलाकों में सड़कों पर घुटनों तक पानी भर गया, जिससे लोग घंटों जाम में फंसे रहे। हालत यह रही कि बारिश रुकने के 24 घंटे बाद भी जल निकासी नहीं हो सकी। मंगलवार को भी जगह जगह सड़कों पर जलभराव की स्थिति रही। नगर निगम और एफएमडीए ने जून माह में दावा किया था कि शहर के सभी प्रमुख नालों की सफाई पूरी कर ली गई है। बड़े स्तर पर नालों से गाद निकाली गई थी, लेकिन इसे निस्तारित करने की बजाय सड़क किनारे ही छोड़ दिया गया। बारिश के साथ ये गाद दोबारा नालों में बह गई और जल निकासी ठप हो गई, जिससे नाले कुछ ही मिनटों में ओवरफ्लो होक...