रामपुर, दिसम्बर 11 -- सीजन के पहले कोहरा ने दस्तक दे दी। गुरुवार को सुबह के समय में सड़कों पर कोहरा छाया रहा। इस वजह से सड़कों पर यातायात थम गया। सड़कों पर वाहन सवारों को फाग लाइट जलाकर चलना पड़ा। सुबह में 10 बजे तक वातावरण में कोहरा छाया हुआ था। हालांकि, दोपहर में समय में धीरे-धीरे कोहरा छंट गया और धूप निकल आई। इससे लोगों को कड़ाके की सर्दी से थोड़ी राहत मिली। मौसम विभाग की मानें तो आगामी दिनों में कोहरा छाया रहेगा और सर्दी अपने चरम पर होगी। इसीलिए लोगों को सर्दी में खास ख्याल रखने की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...