नई दिल्ली, दिसम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। प्रदूषण से जूझ रही राजधानी में इलेक्ट्रिक वाहनों (ईवी) की संख्या बढ़ाने का फैसला लिया गया है। इसी के मद्देनजर नए साल में डीटीसी के बेड़े में करीब 3500 ई-बसें शामिल की जाएंगी। इससे एक तरफ जहां बसों की कमी पूरी होगी, वहीं प्रदूषण के स्तर में भी कमी आने की उम्मीद है। इसके अलावा मेट्रो फेज-4 के तीन प्राथमिकता वाले कॉरिडोर को भी शुरू करने का लक्ष्य दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने रखा है। इन तीनों कॉरिडोर पर मेट्रो का परिचालन शुरू होने से दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 400 किलोमीटर और एनसीआर में मेट्रो का नेटवर्क 450 किलोमीटर के पार पहुंच जाएगा। इसलिए नया वर्ष सार्वजनिक परिवहन सुविधाओं के लिहाज से बेहद खास हो सकता है। मौजूदा समय में डीटीसी बसों की संख्या कम होने से यात्रियों को परेशानी का साम...