बेगुसराय, अक्टूबर 5 -- नावकोठी, निज संवाददाता। हादसे से बचाव के लिए सड़कों पर गलत तरीके से बनाए गए स्पीड ब्रेकर हादसों का कारण बन रहे हैं। आये दिन स्पीड ब्रेकर की ठोकर से गिरकर राहगीर जख्मी हो रहे हैं। लोग अपनी सुरक्षा के बदले दूसरे लोगों की जान को खतरे में डाल रहे हैं। न मानक और न कोई दूरी। गांवों में धड़ल्ले से सड़क निर्माण के दौरान स्पीड ब्रेकर बनवा रहे हैं। यही नहीं, सड़क निर्माण से जुड़े संवेदक भी इसको बनाने में गुरेज नहीं कर रहे हैं। काफी मात्रा में सड़क निर्माण सामग्री का दुरुपयोग स्पीड ब्रेकर बनवाने में बर्बाद किया जा रहा है। जिन सामग्रियों का उपयोग स्पीड ब्रेकर बनवाने में किया जा रहा है, उससे सड़क की कुछ लंबाई तो बढ़ ही सकती है। इतना ही नहीं, संवेदक ग्रामीणों की इस मांग को तुरंत मान कर गलत तरीके से स्पीड ब्रेकर बना देते हैं। राजद...