हरदोई, जून 6 -- हरदोई। ईद-उल-अजहा और अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस की तैयारियों को लेकर राज्य नगरीय विकास अभिकरण (सूडा) की निदेशक अपूर्वा दुबे ने शुक्रवार को हरदोई और सांडी नगर पालिका का निरीक्षण किया। सड़कों और गलियों में गंदगी देखकर नाराजगी जताई। भ्रमण के दौरान सूडा निदेशक ने कान्हा गोशाला में पौधारोपण किया। सूडा निदेशक ने सांडी नगर पालिका के निरीक्षण के बाद कान्हा गोशाला और एमआरएफ सेंटर का निरीक्षण किया। कान्हा गोशाला में पौधे रोप कर वृहद स्तर पर पौधारोपण के निर्देश दिए। निदेशक ने कहा कि लगाए गए पौधों की सुरक्षा और देखरेख का भी प्रबंध किया जाए। निरीक्षण में गंदगी मिलने पर नाराजगी जताते हुए पालिका के जिम्मेदारों को साफ-सफाई को बेहतर बनाने के निर्देश दिए। नगर पालिका हरदोई के निरीक्षण में बारिश से पहले नालों की सफाई करवाए जाने, काफी समय से बंद ...