मेरठ, अगस्त 14 -- बुधवार को कमिश्नर डॉ. ह्रषिकेश भाष्कर यशोद, डीआईजी कलानिधि नैथानी ने मंडलीय सड़क सुरक्षा समिति की बैठक की। कमिश्नर ने अधिकारियों से कहा कि सड़कों को चलने लायक और सुरक्षित सफर के लिए बनाएं। ट्रैफिक पुलिस और अन्य अधिकारियों को कमिश्नर, डीआईजी ने बेगमपुल से परतापुर तक ग्रीन कॉरिडोर बनाने के निर्देश दिए। कमिश्नर, डीएम ने मेरठ में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की। बैठक में ब्लैक स्पॉट्स और यातायात प्रबंधन पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक में मेरठ और गाजियाबाद क्षेत्र में सड़क हादसों को लेकर समीक्षा की गई। समीक्षा में पांच बिन्दुओं ब्लैक स्पॉट्स , यातायात प्रबंधन, ड्राइविंग लाइसेंस, स्वास्थ्य सेवाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर आदि पर कार्रवाई के लिए कहा गया। बैठक में घनी आबादी वाले क्षेत्रों में खड़ौली कट और फुट ओवरब्रिज बनाने का निर्देश...