लखनऊ, नवम्बर 2 -- नगर निगम, पीडब्ल्यूडी और एलडीए एक दूसरे पर कर रहे दोषारोपण जिन सड़कों पर मौत हो रही है, उन्हें भी नहीं ठीक नहीं करा रहे विभाग एक दूसरे पर थोप रहे जिम्मेदारी लखनऊ, प्रमुख संवाददाता लखनऊ की सड़कों पर हादसों के गड्ढों को भरने की बजाय जिम्मेदार विभाग आपस में ही लड़ रहे हैं। एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। पीडब्ल्यूडी, नगर निगम तथा एलडीए, सभी अपना-अपना पल्ला झाड़ रहे हैं, सड़कों के गड्ढे नहीं भरवा रहे हैं। मौत हुई तो एक्सईएन ने सड़क पीडब्ल्यूडी की बताई मानसरोवर योजना के सेक्टर-पी में सनराइज अपार्टमेंट के सामने की 18 मीटर चौड़ी सड़क को लेकर भी जिम्मेदार विभाग एक-दूसरे पर जिम्मेदारी थोप रहे हैं। इस सड़क पर बीते गुरुवार को गड्ढों की वजह से 45 वर्षीय महिला पूनम की दुर्घटना में मौत हो गई थी। नगर निगम के अधिशासी अभियंता शील श्र...