मुरादाबाद, दिसम्बर 22 -- हाईवे पर वाहनों की गति नियंत्रित करने और सड़क किनारे गाड़ियों की पार्किंग पर रोक का आदेश दिखावा से अधिक कुछ नहीं रहा। पाकबड़ा से रामपुर जीरो प्वाइंट के बीच कट से वाहनों के दौड़ने और मिशन रोड सेफ्टी के आदेश तार-तार दिखे। सड़क के किनारे खुले आम वाहन खड़े किए जा रहे हैं। मुख्यमंत्री ने शनिवार की शाम कोहरे और ओवर स्पीड से हो रहे हादसों पर रोक के लिए जिम्मेदारों को उनकी जिम्मेदारी याद दिलाई। आरटीओ, पुलिस, एनएचएआई को विशेष रूप से अलर्ट किया। मगर, उसके बाद भी पाकबड़ा से रामपुर दोराहा तक कई भारी वाहन खड़े रहे। ढकिया गांव के सामने खतरनाक गति और यातायात नियमों की अनदेखी के हाल नजर आए। दोपहर को 1.30 बजे यहां मिशन रोड सेफ्टी के बोर्ड के नजदीक पुलिस के दो जवान कुर्सी पर जरूर नजर आए। वहीं सरदार जी के ढ़ाबा के पास ट्रक और भारी व...