गोपालगंज, अक्टूबर 11 -- - ग्रामीण कार्य विभाग की विभिन्न योजनाओं से बनी सड़कों व पुलों की होगी जांच - मतदान केन्द्रों तक पहुंचने वाले सड़कों का भी मुख्यालय से पहुंची टीम लेगी जायजा गोपालगंज,हमारे प्रतिनिधि। बिहार विधान सभा चुनाव से पूर्व ग्रामीण सड़कों की स्थिति बेहतर बनाने और विभिन्न योजनाओं से बनी ग्रामीण कार्य विभाग की सड़कों की गुणवत्ता का निरीक्षण करने के लिए शनिवार को मुख्यालय स्तर की इंजीनियरों की टीम जिले में पहुंची। टीम का नेतृत्व ग्रामीण कार्य विभाग के सहायक अभियंता संतोष कुमार कर रहे हैं, जिनके साथ अन्य कई इंजीनियर भी उपस्थित हैं। मुख्यालय से पहुंची टीम ने विभाग की विभिन्न योजनाओं से बनी ग्रामीण सड़कों और पुलों की गहन जांच की। निरीक्षण के बाद टीम यथा स्थिति की रिपोर्ट मुख्यालय को सौंपेगी।विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टीम मतदा...