गुड़गांव, अगस्त 29 -- गुरुग्राम। गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने मिलेनियम सिटी की तीन मुख्य सड़कों पर बुलडोजर चलाया। इन सड़कों पर अवैध निर्माण और अतिक्रमण किया हुआ था। पुलिस बल की मौजूदगी में तोड़फोड़ हुई। किसी तरह का विरोध इस दौरान नहीं हुआ। जीएमडीए के डीटीपी आरएस बाठ की निगरानी में यह तोड़फोड़ हुई। द्वारका एक्सप्रेसवे से आईएमटी मानेसर तक मुख्य सड़क का निर्माण करीब 49 करोड़ रुपये की लागत से किया जा रहा है। इस रोड पर सर्विस रोड और साइकिल ट्रैक तैयार किए जाने हैं। ऐसे में इस रोड के कुछ हिस्से को अतिक्रमणमुक्त करवाया गया। सेक्टर-90 और 93 की मुख्य सड़क के गोल चक्कर के आसपास अवैध रूप से रेहड़ियां लगी हुई थी। इस वजह से यातायात जाम लगता था। सड़क हादसा होने का डर लगा रहता था। लोगों की शिकायत भी इस सिलसिले में जीएमडीए के पास पहुंच र...