गुड़गांव, अक्टूबर 3 -- गुरुग्राम, वरिष्ठ संवाददाता। नगर निगम गुरुग्राम (एमसीजी) द्वारा चलाए जा रहे 'अतिक्रमण मुक्त गुरुग्राम अभियान' के तहत लगातार कड़ी कार्रवाई जारी है। निगम की स्ट्रीट वेंडिंग प्रबंधन टीम शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़कों, फुटपाथों, ग्रीन बेल्ट और सार्वजनिक स्थलों से अतिक्रमण हटाकर यातायात और आमजन की सुविधा सुनिश्चित कर रही है। इसी क्रम में शुक्रवार को निगम की टीम ने सरहौल, सेक्टर-18 और आसपास के क्षेत्रों में एक विशेष अभियान चलाया। इस दौरान व्यापक पैमाने पर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की गई। टीम ने रेहड़ी-पटरी, खोखे, टपरीनुमा व शेडनुमा संरचनाएं, और अवैध ढाबों को भी ध्वस्त किया। टीम ने न केवल अतिक्रमण को हटाया बल्कि मौके से संबंधित सामग्री भी जब्त कर ली। अतिक्रमण करने वाले लोगों को स्पष्ट चेतावनी दी गई कि यदि वे भविष्य म...