नई दिल्ली, जून 9 -- राजस्थान में गर्मी ने एक बार फिर अपना विकराल रूप दिखाना शुरू कर दिया है। मौसम विभाग ने सोमवार को प्रदेश के 11 जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। कई इलाकों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच चुका है, जिससे जनजीवन बेहाल हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दो दिनों तक हालात और बिगड़ सकते हैं, खासतौर पर पश्चिमी राजस्थान में। छांव में भी तपन प्रदेश के गंगानगर, बीकानेर, चूरू, नागौर, जोधपुर, बाड़मेर, जैसलमेर, झुंझुनूं, हनुमानगढ़, पाली और सीकर जिलों में सोमवार को लू का कहर सबसे ज्यादा रहा। दोपहर के समय सड़कों पर सन्नाटा छा गया। लू की ऐसी स्थिति रही कि छांव में खड़े लोग भी राहत महसूस नहीं कर पाए। चूरू और फलौदी में पारा 47 डिग्री तक पहुंच गया, जबकि बीकानेर, गंगानगर और बाड़मेर में यह 46 डिग्री को पार कर गया। स्कूलों की...