गुरुग्राम, अगस्त 24 -- गुरुग्राम नगर निगम ने शहर की सड़क, सीवर और सफाई से जुड़ी समस्याओं को दूर करने के लिए 800 करोड़ रुपये की कार्ययोजना तैयार की है। इस रोडमैप को अंतिम रूप देने के बाद जनवरी 2026 से इस पर काम शुरू हो जाएगा। बीते कई साल से शहरवासी जिस बदलाव की उम्मीद कर रहे थे उस पर अब नगर निगम ने काम करना शुरू कर दिया है। निगम की तरफ से घरों से कूड़ा एकत्रित करने, मलबे के ढेरों को समाप्त करने, आवारा पशुओं को सड़कों से हटाने, सीवर जाम और ओवरफ्लो की समस्या का स्थायी समाधान करने को लेकर रूपरेखा तैयार कर ली है। अगले चार माह में इन सभी समस्याओं का स्थायी समाधान करने के लिए धरातल पर काम शुरू हो जाएगा। इसको लेकर निगम आयुक्त प्रदीप दहिया ने सभी संबधित अधिकारियों के साथ बैठक करके सख्त हिदायत दे दी है।जलभराव की समस्या का समाधान बारिश में होने वाले...