बागपत, सितम्बर 15 -- कस्बे के पाठशाला रोड पर रविवार को हुए सड़क हादसे में बाइक सवार एक युवक और वृद्ध गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया है। जानकारी के अनुसार, हसनपुर मसूरी गांव निवासी शोभित अपने गांव के वृद्ध महावीर के साथ बाइक से खेकड़ा आ रहा था। बाइक शोभित चला रहा था। जैसे ही वे पाठशाला मार्ग पर पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रहे एक बाइक सवार ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। कोतवाली प्रभारी प्रभाकर कैंतूरा ने बताया कि घटना की जानकारी मिल चुकी है। फरार बाइक सवार की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...