सहरसा, दिसम्बर 25 -- सोनवर्षा राज। नगर पंचायत स्थित जेपी चौक से देहद मोड तक मुख्य बाजार में छोटी बडी वाहन चालकों के द्वारा सडक़ पर गाडी खडी कर सवारी बैठाने और उतारने का सिलसिला बदस्तूर जारी है।जिससे पूरे दिन बाजारों में जाम कि समस्या नासूर बन गई है। जिससे आमजनों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।सबसे अधिक परेशानी बाजारों में खरीदारी करने वालों को होती है कि किसी भी दुकान के सामने साइकिल व मोटरसाइकिल खडा करने की जगह नहीं रहता है।और इस बीच सभी छोटी बडी सवारी गाड़ी के चालकों के द्वारा मुख्य बाजार की सडकों पर खडी कर सवारी का इंतजार करते रहता है और सवारी उतारने का सिलसिला जारी रहता है।इसके साथ ही सडक पर भारी ट्रक खडी कर सामान उतारने की वजह से सोनवर्षा के लिए जाम की समस्या नासूर बनती जा रही है।और लगे जाम के कारण लोगों का व...