सहरसा, सितम्बर 12 -- सत्तरकटैया। सहरसा- सुपौल मुख्य मार्ग के बिहरा खादी भंडार समीप सडक दुर्घटना में जख्मी हुए युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। पटोरी बाजार निवासी विकास कुमार पोद्दार लगभग दो माह पूर्व खादी भंडार बिहरा के पास बाइक से सडक दुर्घटना में जख्मी हो गया था। परिवार के सदस्यों ने उसे सहरसा में भर्ती कराया था। जहां से बेहतर इलाज के लिए पटना और उसके बाद दिल्ली ले जाया गया। घरवालों ने बताया कि दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना के बाद परिवार में मातम सा छाया हुआ है। स्थानीय लोग परिवार के सदस्यों को ढाढस देने में जुटे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...