सहरसा, सितम्बर 14 -- सत्तर कटैया। पंचगछिया-नवहट्टा पथ में पटोरी गंडौल पूल के समीप शुक्रवार को हुये सडक दुर्घटना में एक किशोर की हुई मौत की घटना की जांच मैं बिहरा थाना पुलिस जुट गई है। बिहरा थाना पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी फुटेज को खंगाला जा रहा है। पुलिस सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस घटना में शामिल वाहन की पहचान कर ली है। बताया जाता है कि बाइक सवार किशोर को तेज गति से आ रही ट्रक ने धक्का मारा था। मालूम हो कि पंचगछिया-नवहट्टा पथ में पटोरी गंडौल पूल के निकट एक अज्ञात वाहन ने बाइक में ठोकर मार दी थी जिसमें नवहट्टा के एक पन्द्रह वर्षीय किशोर की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद वाहन चालक अपना वाहन लेकर फरार हो गया था।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...