मेरठ, जनवरी 14 -- मवाना। क्षेत्र के सठला गांव में देर रात तक चल रहे अवैध मिट्टी खनन से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार देर रात खनन में लगे ट्रैक्टर को रोककर जमकर हंगामा किया। ग्रामीणों ने अवैध खनन के खिलाफ कड़ा विरोध जताते हुए प्रशासन से कार्रवाई की मांग की है। ग्रामीणों का आरोप है कि सठला गांव में रात के समय सड़कों पर मिट्टी खनन से जुड़े ट्रैक्टर लगातार दौड़ते रहते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। सोमवार देर रात ग्रामीणों ने एक ट्रैक्टर को रोककर विरोध प्रदर्शन किया और अवैध खनन पर तत्काल रोक लगाने की मांग की। इस दौरान खनन करने वालों से कहासुनी भी हुई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। ग्रामीणों ने कहा कि वह इस मामले की शिकायत संबंधित अधिकारियों से करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...