संभल, अक्टूबर 29 -- थाना पुलिस ने बुधवार को ऑनलाइन सट्टेबाजी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जबकि एक अन्य आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि खलीलपुर तिराहे के पास कुछ युवक सड़क किनारे ऑनलाइन सट्टेबाजी की खाईबाड़ी कर रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी संजय कुमार के निर्देशन में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नितिन पुत्र वेदपाल निवासी खलीलपुर, रवि पुत्र प्रेमपाल निवासी पीपलवाड़ा, और सतीश पुत्र सत्यपाल के रूप में हुई है। इनके पास से एक सैमसंग मोबाइल, जियो सिम, और 410 की नकदी बरामद की गई। मोबाइल में ऑनलाइन सट्टे से जुड़े स्क्रीनशॉट भी मिले हैं। थाना प्रभारी संजय कुमार ने बताया कि जुआ अधिनियम के तहत नितिन पुत्र वेदपाल सिंह निबासी खलीलपुर, रवि प...