बरेली, जनवरी 25 -- नवाबगंज। एक सट्टा माफिया को डीएम के आदेश पर पुलिस ने जिला बदर कर दिया। शनिवार को डुगडुगी पिटवा कर पुलिस ने उसे जनपद की सीमा से बाहर निकाल दिया। बरेली के बारादरी थाना क्षेत्र के गंगापुर निवासी जगमोहन उर्फ तन्नू बरेली जिले का सट्टा माफिया है। उसके ऊपर विभिन्न थानों में 10 मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उस पर गैंगस्टर की कार्रवाई भी कर चुकी है। शनिवार को डीएम के आदेश पर पुलिस ने उसे छह माह के लिए जिला बदर कर दिया। सीओ थर्ड पंकज श्रीवास्तव, इंस्पेक्टर बारादरी धनंजय पांडेय ने कस्बे में पहुंचने के बाद डुगडुगी पिटवा कर उसे नवाबगंज थाना क्षेत्र की सीमा से बाहर निकाल जनपद पीलीभीत के जहानाबाद चौकी क्षेत्र में छोड़ दिया गया। साथ ही पुलिस ने उसे हिदायत दी कि अगर वह छह माह तक जनपद बरेली में दिखाई दिया तो उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी ...