फतेहपुर, दिसम्बर 24 -- विजयीपुर।किशनपुर थाना क्षेत्र के गोदौरा मोड़ के पास बुधवार शाम बाइक सवार सटरिंग मिस्त्री को अनियंत्रित ट्रक ने रौंदा दिया। ट्रक के नीचे आ जाने से मिस्त्री के सिर टुकड़ों में बिखर गया। पीछे बैठा साथी घायल हो गया,जिसे अस्पताल पहुंचाया गया है। थरियांव थाना क्षेत्र के बरई खुर्द गांव निवासी 30 वर्षीय संजय लोधी मध्य प्रदेश के रीवा में परिवार व साथियों के साथ सटरिंग का काम करता था। अपने साथी सर्वेश निवासी परमी कुतुबपुर थाना थरियांव के साथ बाइक से अपने गांव आ रहा था। तभी देर शाम गोदौरा मोड के पास विजयीपुर की तरफ से आ रहा तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक में टक्कर मार दी। बाइक सवार गिर पड़े। संजय ट्रक के पहियों के नीचे आ गया। जिससे उसका सिर कुचल गया। सिर के लोथड़े सड़क पर फैल गए। वहीं सर्वेश घायल हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंच घायल क...