समस्तीपुर, जनवरी 11 -- विद्यापतिनगर। भक्त कवि विद्यापति के निर्माण भूमि विद्यापतिधाम में तीन दिवसीय तेरहवां विद्यापति राजकीय महोत्सव को लेकर तैयारी पूरी हो गई है। सोमवार को महोत्सव का उद्घाटन जल संसाधन एवं संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी करेंगे। महोत्सव के लिए कार्यक्रम स्थल पर अतिथियों को बैठने के लिए भव्य पंडाल का निर्माण, सुरक्षा की व्यवस्था, ठहराव, वाहनों के लिए पार्किंग, सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए कलाकारों आदि की व्यवस्था कर ली गयी है। मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सह एसडीओ किशन कुमार ने रविवार को कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करते हुये बताया कि सरकारी स्तर पर विद्यापति राजकीय महोत्सव का शुभारंभ 2013 में शुरू हुआ था। इस बार तेरहवां विद्यापति राजकीय महोत्सव 12,13 और 14 जनवरी को मनाया जा रहा है। जिसकी भव्यता के लिए मंदिर की चारों दिशा के प...