पूर्णिया, जुलाई 14 -- बनमनखी, संवाद सूत्र। पवित्र सावन मास की पहली सोमवारी को लेकर बनमनखी के धीमा ग्राम स्थित बाबा धीमेश्वर का दरबार सज कर तैयार है। आज यहां हजारो श्रद्धालु मनिहारी स्थित उत्तर वाहिनी पवित्र गंगा से जल लाकर बाबा का जलाभिषेक करेंगे। रविवार को सुबह से ही मनिहारी के लिए श्रद्धालुओं का जत्था ट्रेन, मोटरसाइकिल एवं चार चक्का वाहनों से देर रात तक रवाना हुआ। इस दौरान श्रद्धालुओं में विशेष उमंग और उत्साह चरम पर रहा वहीं धीमेश्वर धाम को प्राप्त राजकीय श्रावणी महोत्सव के आयोजन को लेकर कर प्रशासनिक स्तर पर तमाम तैयारियां पूरी कर ली गई है। मंदिर में महिला एवं पुरुष श्रद्धालुओं के प्रवेश के लिए अलग-अलग बैरिकेडिंग की गई है। मंदिर परिसर के बाहर श्रद्धालुओं के लिए चेंजिंग रूम बनाया गया है। शौचालय, पेयजल, पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था की गई है...