भागलपुर, दिसम्बर 20 -- कजरैली, संवाददाता।: सजौर थाना क्षेत्र के बंधाव में गुरुवार रात चोरों ने दो घरेलू दुकान से गुटखा, सिगरेट, सरसों तेल और गल्ले में रखे नगद लेकर चंपत हो गए। पीड़ित ग्रामीण शेखर कुमार ने बताया कि चोरों ने उसके बकरी बाड़े का ताला तोड़ा लेकिन कोई बड़ा बकरा नहीं मिलने पर बंद पड़े विकास मांझी के घर का ताला तोड़कर उसके घर से जेवरात चोरी कर ली। सड़क किनारे तुलसी कुमार के दुकान की कुंडी तोड़कर गल्ले में रखे नगदी समेत गुटखा-सिगरेट और बेलखुडिया टोला के मिथुन कुमार की दुकान से सामानों की चोरी कर ली। मामले की सूचना पर चोरी की जांच के लिए पहुंचे सजौर थाने के दारोगा रामदयाल कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। आवेदन मिलने पर विधि सम्मत कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...