आगरा, अगस्त 26 -- तीर्थनगरी में मंगलवार को भगवान श्रीवराह प्राकट्योत्सव बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। प्रातःकाल से ही मंदिरों में भक्तों की लंबी कतारें लगीं रही। भगवान श्री वराह की प्रतिमा के समक्ष 56 प्रकार के भोग अर्पित किए गए। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विशेष पूजा-अर्चना हुई। नगरभर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी, वहीं देशभर से आए दर्शनार्थियों ने इस दिव्य अवसर पर भाग लिया। मंदिर परिसर को आकर्षक विद्युत सज्जा, फूलों और रंग-बिरंगे गुब्बारों से सजाया गया। पूरा वातावरण भक्तिमय गीतों और जयकारों से गूंज उठा। शाम को भजन संध्या और विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों ने उत्सव को और भी विशेष बना दिया। इस मौके पर श्रीवराह पीठाधीश्वर व महामंडलेश्वर स्वामी अशुतोषानंदगिरी महाराज, महंत स्वामी विदेहानंद गिरी महाराज और महंत नरेश त्...