रांची, अक्टूबर 7 -- रांची, वरीय संवाददाता। अपर बाजार स्थित अग्रेसन भवन में अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला मंच सृजन शाखा की ओर से आयोजित दो दिवसीय सृजन स्पार्कल मेला संपन्न हुआ। दीपावली त्योहार को ध्यान में रखते हुए मेले में आई महिला उद्यमियों ने कई प्रकार के सजावटी सामान लाई हैं। पूजा के लिए भगवान के वस्त्र ग्राहकों को आकर्षित कर रहे हैं। घरों को नया लुक देने के लिए आकर्षित डिजाइनों में बने रंग-बिरंगे तोरण व बंदनवार सभी के आकर्षण का केंद्र रहे। मेले के अंतिम दिन भी ग्राहक विभिन्न प्रकार के सजावटी सामानों की खरीदारी करते नजर आ रहे थे। कृत्रिम रंगोली की डिजाइन व कैंडल युवतियों और बच्चों लुभा रही है। डिजाइनर सूट व फैंसी साड़ियों की भी खरीदरी हुई। ग्राहकों ने फूड कोर्ट में लगे व्यंजनों का भी स्वाद लिया। कार्यक्रम में रीना अग्रवाल, नीरा बथवाल, रूप...