अररिया, जनवरी 23 -- पटेगना, एक संवाददाता सदर प्रखंड के तरौना भोजपुर पंचायत अंतर्गत वार्ड नंबर 3 बीड़ी डाक-बंगला के सत्संग मंदिर परिसर में दो दिवसीय साप्ताहिक ध्यान शिविर सत्संग गुरुवार दोपहर सम्पन्न हुआ। सत्संग में दानापुर से पहुंचे स्वामी उमानंद जी महाराज ने उपस्थित सत्संग प्रेमी को संबोधित करते कहा कि बिना सत्संग के इस दुनिया में कुछ नहीं हो सकता है। सच्चे मन से सत्य के साथ चले। ईमानदारी से अपने हर एक काम को करें। झुठ,फरेब, चुगली से बचा करें। नशा मुक्त समाज व दहेज मुक्त गांव बनाएं इसी में सबकी भलाई है। मौके पर धनश्याम बाबा, गुरू शरण बाबा एवं राम शरण बाबा आदि ने अपने अपने प्रवचन दिए। सत्संग समाप्त होने के बाद भंडारा का आयोजन किया गया। सत्संग में पहुंचे सभी श्रद्धालुओं को कमिटी की ओर से भोजन करवाया गया। सत्संग को सफल बनाने में मुख्य रूप से...