हाथरस, दिसम्बर 31 -- सादाबाद। स्थानीय महाराजा अग्रसेन सेवा सदन में आयोजित श्रीमद्भागवत कथा के चौथे दिन मंगलवार को श्रद्धा और भक्ति का माहौल बना रहा। कथा व्यास बालयोगी पचौरी जी महाराज ने भक्तों को गजेंद्र मोक्ष एवं समुद्र मंथन की पावन कथा का भावपूर्ण प्रसंग सुनाया। कथाव्यास ने गजेंद्र मोक्ष की कथा के माध्यम से बताया कि सच्चे मन से भगवान का स्मरण करने से हर संकट से मुक्ति मिलती है। वहीं समुद्र मंथन की कथा में देवताओं और असुरों के परिश्रम, धैर्य तथा अमृत प्राप्ति के प्रसंग का विस्तार से वर्णन किया गया। कथा के दौरान भक्ति गीतों और भजनों से वातावरण भक्तिमय बना रहा, जिसे सुनकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो उठे। कथा में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। इस अवसर पर राजेंद्र पाराशर, राजेश पाराशर, पंकज पाराशर सहित अन्य गणमान्य लोग एवं भक्तजन उपस्थित...