रांची, जनवरी 16 -- मुरहू, प्रतिनिधि। खूंटी जिला संतमत सत्संग का वार्षिक आयोजन मुरहू चौक में दूसरे दिन शुक्रवार को भव्य समापन कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ। समापन अवसर पर गाजे-बाजे के साथ शोभायात्रा निकाली गई, जिससे पूरा क्षेत्र भक्तिमय वातावरण में सराबोर हो गया। बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने शोभायात्रा और सत्संग में भाग लिया। भागलपुर आश्रम से पधारे स्वामी प्रमोद जी महाराज ने कहा कि संसार का सुख क्षणिक है और मनुष्य जल में रहकर भी प्यासे मछली की तरह सच्चे सुख से भटकता रहता है। सच्चा सुख केवल परमात्मा की भक्ति और गुरु द्वारा बताई गई युक्ति से ही प्राप्त होता है। उन्होंने गौतम बुद्ध का उदाहरण देते हुए अज्ञानता और ज्ञान का अंतर समझाया। ईश्वर को एक बताते हुए कहा कि वह निरंकारी है और विभिन्न नामों से पूजे जाते हैं। संतों का ज्ञान गंगा के समान है,...