कानपुर, दिसम्बर 26 -- सचेंडी । सचेंडी के चकरपुर मंडी के पास नेशनल हाईवे पर आयल फैलने की सूचना पर हड़कंप मच गया। दोपहिया वाहनों को हादसे से बचाने के लिए आनन फानन में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से यातायात रोक कर मिट्टी और बालू डालकर सड़क की फिसलन रोकी। इस दौरान कुछ देर जाम लग गया। शुक्रवार सुबह हाइवे पर चकरपुर मंडी के पास हाईवे में कानपुर इटावा लेन पर आयल गिरा होने की सूचना पर हड़कंप मच गया। आयल की वजह से सड़क पर फिसलन हो गई। दो पहिया वाहन सवार हादसे का शिकार न हो जाए इसको देखते हुए आनन फानन में कानपुर इटावा लेन पर यातायात को रोक कर पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से मिट्टी और बालू डालकर सड़क की फिसलन रोकी, जिसकी वजह से 20 मिनट तक यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। पुलिस द्वारा अनुमान लगाया जा रहा है कि रनिया में स्थित आयल फैक्ट्री में जा रहे ...