कानपुर, जनवरी 11 -- सचेंडी। सचेंडी क्षेत्र के चंद्रहंसपुर गांव में शनिवार देर चोरों ने चार घरों को निशाना बनाते हुए पांच लाख का माल पार कर दिया। सुबह जानकारी होने पर पीड़ितों ने पुलिस को सूचना दी। चंद्रहंसपुर गांव निवासी लालजी कमल, पड़ोस में रहने वाले भाई राजविंद कमल व मुंशीलाल संखवार, अरविंद यादव ने बताया कि शनिवार रात सभी अपने-अपने मकान में परिवार सहित सो रहे थे। सुबह नींद खुली तो कमरों के दरवाजों के कुंडे टूटे हुए थे, जबकि सामान बिखरा पड़ा था। चोरों ने लालजी और राजविंद के घर से करीब 3 लाख के जेवर और 80 हजार रुपये, मुंशीलाल, अरविंद यादव के घर दो लाख के जेवर, पांच हजार रुपये पार कर दिए। अरविंद ने बताया कि धान बेचकर 41 हजार रुपये घर में रखे थे। चोर नगदी और गहने ले गए। सुबह 5 बजे नींद खुली तो पुलिस को सूचना दी। सचेंडी इंस्पेक्टर ने बताया कि च...