फिरोजाबाद, जनवरी 14 -- जसराना थाना क्षेत्र के गांव नगला तुर्सी निवासी रामसेवक सलेमपुर में मौजूद साधन सहकारी समिति पर सचिव के रूप में तैनात हैं। मंगलवार को वह यूरिया का वितरण कर रहे थे। तभी एक ग्रामीण यूरिया लेने आया। सचिव ने उसे आठ बोरी यूरिया की दे दी। इसी बात को लेकर समिति पर कार्य करने वाले युवक से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद बढ़ा तो दोनों तरफ से गाली गलौज होने लगी। आरोप है कि किसान ने गांव में सूचना दे दी। सूचना मिलने पर भम्पी, मानिक चंद्र, नेमी, अवनीश आए और अभिलेखों को नुकसान पहुंचाने के साथ सचिव के साथ युवक की पिटाई लगाते हुए गाली गलौज करने लगे। चीख पुकार मचने पर अन्य लोगों द्वारा बीच बचाव करने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने कोतवाली पहुंचकर तहरीर दी। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...