बक्सर, जुलाई 11 -- बक्सर। कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में शुक्रवार को भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के ईएसडब्लू सचिव डॉ. नितिन चंद्रा की अध्यक्षता बैठक आयोजित की गई। जिसमें डीएम डॉ. विद्या नन्द सिंह भी उपस्थित थे। इस दौरान जिला सैनिक कल्याण पदाधिकारी द्वारा पूर्व सैनिकों के कल्याणार्थ संबधित योजनाओं की जानकारी दी गई। साथ ही केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं से काफी संख्या में पूर्व सैनिक व विधवाएं लाभान्वित हो रहे है। वहीं सचिव ने विभिन्न नवीनतम योजनाओं की जानकारी दी। मौके पर एडीएम अरुण कुमार सिंह, लेफ्टिनेंट कर्नल जगमोहन मेहरा, कैप्टन सतीश चंद्र पांडे, आलोक नारायण, रवि बहादुर, कर्नल डॉ. राजेश कुमार (सेवानिवृत्ति) व अन्य उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...