महाराजगंज, जनवरी 22 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में दीवानी न्यायालय में ग्राम लीगल एड क्लीनिक के प्रभावी संचालन को लेकर ग्राम स्तरीय कार्मिकों के लिए प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। सचिव सुनील कुमार नागर ने नौतनवा एवं निचलौल तहसील क्षेत्र के पांच-पांच ग्राम पंचायतों के प्रधान, पंचायत सचिव, सहायक सचिव, आशा एवं आंगनवाड़ी कार्यकत्रियों को प्रशिक्षित किया। सचिव ने कहा कि ग्राम लीगल एड क्लीनिक का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण स्तर पर विधिक जागरूकता का प्रसार करना, पात्र व्यक्तियों को निशुल्क विधिक सहायता उपलब्ध कराना है। ताकि छोटे-मोटे विवादों का प्रारंभिक स्तर पर समाधान किया जा सके। गांव स्तर पर जिम्मेदार इस कार्य को अच्छी तरीके से कर सकते हैं। इसके लिए जिम्मेदारों को समय निकालना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वी...