कुशीनगर, जुलाई 15 -- कुशीनगर। हाटा ब्लॉक के पांच गांवों में पंचायत सचिव की तैनाती होने के बाद चार्ज नहीं लेने से विकास कार्य बाधित है। बीते 30 जून को विकास खण्ड हाटा के कुरमौटा कलस्टर के गांव कुरमौटा, नरकटिया, महूई बुजुर्ग, महूई खुर्द व रामनगर में नयें सचिव की तैनाती हो गई। जिसके कारण इन गांवों का अतिरिक्त प्रभार देख रहे ग्राम विकास अधिकारी रितेश सिंह को कुरमौटा क्लस्टर की जिम्मेदारी से मुक्त कर दिया गया। लेकिन दो सप्ताह बीत जाने के बाद भी दूसरे ब्लॉक से स्थानांतरित होकर हाटा ब्लॉक में आये सचिव कमलेश कुमार ने चार्ज नहीं लिया। इससे इन गांवों के विकास कार्य बाधित हैं। परिवार रजिस्टर का नकल, मृत्यु प्रमाण पत्र जारी नहीं हो पा रहे हैं। प्रधान प्रतिनिधि कमलेश चौधरी, विवेकानंद दुबे का कहना है कि सचिव के कार्यभार ग्रहण नहीं करने से गांव का विकास...