देवरिया, जनवरी 1 -- सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। ब्लॉक क्षेत्र के एक गांव के ग्राम सचिव इन दिनों कार्रवाई के घेरें में आ गए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल हुए ऑडियो में जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने के नाम पर रुपये मांगने के आरोपों की जांच पूरी कर ली गई है। बुधवार दोपहर खंड विकास अधिकारी कार्यालय से जांच की विस्तृत रिपोर्ट जिला विकास अधिकारी को भेज दी गई है। बीडीओ, एडीओ पंचायत समेत गठित चार सदस्यीय जांच टीम मंगलवार को गांव पहुंची थी। टीम ने ग्रामीणों से पूछताछ कर सचिव द्वारा कथित रूप से घूस मांगे जाने को लेकर दर्जनों लोगों के बयान दर्ज किए। ग्रामीणों ने जांच टीम के समक्ष सचिव पर प्रमाण पत्र जारी करने के बदले पैसे मांगने का आरोप लगाया। इसके बाद सचिव पर कार्रवाई की तलवार लटक गई है। ग्राम कस्बा सलेमपुर निवासी सदीक अली पुत्र स्व. जैनुल आब्दीन ने ब...