बदायूं, दिसम्बर 20 -- कादरचौक। राष्ट्रीय ग्राम स्वराज अभियान योजना के तहत ऑन सोर्स रेवेन्यू (ओएसआर ) के दो दिवसीय प्रशिक्षण का शुभारंभ एडीओ पंचायत ब्रह्मनारायण शर्मा जी ने दीप प्रज्वलित कर किया। मास्टर ट्रेनर सुषमा राठौर एवं राजेश कुमार सक्सेना ने सचिवों एवं पंचायत सहायकों को ओएसआर का उद्देश्य, केंद्र वित्त, राज्य वित्त ग्राम पंचायत अपने स्तर से कैसे धन अर्जित कर सकती हैं कें बारे में विस्तार से बताया। मास्टर ट्रेनर सलमान जमीर एवं मोहम्मद हसन ने ओएसआर के लाभ बताये। तालाबों द्वारा, खनन द्वारा, व्यवसाय द्वारा, कूड़ा कलेक्शन, समुदाय भवन आदि से ग्राम पंचायत की आमदनी बढ़ाने के बारे में बताया। सचिव संयम शुक्ला, उदित चंद्र, पंचायत सहायक विकास कुमार, हुकुम सिंह, नीतू श्रीवास्तव, सुमन, अभिषेक, बबली शाक्य, विपिन कुमार, श्यामवती, उमा, रीना, रीना गुप...