मैनपुरी, सितम्बर 19 -- कस्बा के बाईपास स्थित कृषक सेवा सहकारी समिति के सचिव आमोद कठेरिया के साथ नामजदों द्वारा बुधवार को मारपीट की गई। जिसके चलते गुरुवार को आक्रोशित सचिवों ने हड़ताल रखी। हड़ताल से पूरे जनपद में सहकारी समितियों पर गुरुवार को खाद का वितरण नहीं हो सका। किसान दिन भर खाद मिलने का इंतजार करते रहे लेकिन उन्हें मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। पीड़ित सचिव ने थाने पर प्रार्थना पत्र दिया है। गुरुवार को तहरीर देते हुए कृषक सेवा सहकारी समिति लिमिटेड के सचिव आमोद कुमार ने बताया कि बुधवार वह नियमानुसार समिति पर उर्वरक का वितरण कर रहे थे। तभी अमरपुर निवासी नामजद उनके साथ गाली-गलौज व मारपीट करने लगे। आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी भी दी। सचिव ने नामजदों पर सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया है। पुलिस ने मामले में तहरीर लेक...