उन्नाव, सितम्बर 9 -- उन्नाव। सदस्यता अभियान को लेकर जिला सहकारी बैंक में आयोजित सचिवों की बैठक को लेकर समितियों पर ताला लगा रहा। जिसके कारण जानकारी के अभाव में पहुंचे किसानों को मायूस होकर वापस लौटना पड़ा। मंगलवार को भी यूरिया के लिए काफी संख्या में किसान समितियों में पहुंच गए लेकिन किसी भी समिति का ताला नहीं खुला। झब्बरा, सीमऊ, परसहरा, रामपुर गढ़ौवा, टिकरा सामद, शाहपुर तोंदा, मवई व दिपवल में किसानों की भारी भीड़ रही। सहायक निबंधक सहकारिता रवींद्र सिंह ने बताया कि विभाग का सदस्यता अभियान आगामी 12 सितंबर से शुरू होना है। जो 12 अक्तूबर तक चलेगा। इसमें उन किसानों को सदस्य बनाया जाएगा जो समितियों पर नगद देकर खाद खरीदते हैं। सदस्य बन जाने पर किसान समितियों से ऋण भी ले सकेंगे। इसी की बैठक में सभी सचिव बुलाए गए थे। बुधवार को वितरण होगा। बैठक में मु...