पटना, दिसम्बर 27 -- सचिवालय सहित राज्य के प्रमुख सरकारी भवनों के चप्पे-चप्पे की सीसीटीवी से निगरानी होगी। पुराना व नया सचिवालय सहित कई सरकारी भवनों के गलियारे से लेकर पूरे परिसर में कैमरे लगाये जायेंगे। गृह विभाग ने योजना की स्वीकृति देते हुए 29 करोड़ 23 लाख 83 हजार रुपये की राशि स्वीकृति की है। विभाग के मुताबिक पुराना सचिवालय के साथ ही अधिवेशन भवन, सिंचाई भवन, विकास भवन, सूचना भवन और विश्वेश्वरैया भवन में कैमरे लगेंगे। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी के लिए कंट्रोल एंड कमांड सेंटर भी बनाए जाएंगे। हर भवन में एक कमरा कंट्रोल एंड कमांड सेंटर के रूप में इस्तेमाल किया जाएगा। 176 नवसृजित थानों में भी लगेंगे कैमरे गृह विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक राज्य के सभी पुलिस थानों को भी सीसीटीवी कैमरे से लैस किया जा रहा है। राज्य के पुराने 1212 थानों को स...